आशीष कुमार इटावा । ब्लॉक जसवंत नगर में कल रात 9 बजे 9 मिनट के लिए केंडल मार्स निकाला गया जिसमें वर्तमान सरकार में युवाओं को पूर्ण रुप से छला है क्योंकि जब सरकार ने चुनाव लड़ा था तब यह वादा किया था कि दो करोड़ नौकरी हर साल युवाओं को दी जाएगी परंतु सत्ता में आते ही सरकार ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया।

एक तो कोविड 19 वैश्विक बीमारी ऊपर से नोट बंदी मैं जनता की कमर तोड कर दी है एक तो युवा बेरोजगार हो गया है ऊपर सेवैश्विक बीमारी के कारण कहीं भी रोजगार नहीं पा रहा है इस कारण युवा में बेहद आक्रोश हैं इसी को दिखाने के लिए युवाओं ने आज पूर्व राज्य मंत्री श्री विश्राम सिंह के आवास यादव नगर पर पद अधिकारी सैकड़ों की संख्या में जिसमे विधान सभा अध्यक्ष विद्याराम यादव ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद यादव नगर अध्यक्ष सुनील यादव, सपा युवा नेता अनुज यादव सपा नेता विकी यादव प्रशांत यादव
विरोज गारी और वेकरी के अधेरे में हम सभी समाज बादी साथीयों ने केंडल मार्च जलाकर गूगी भैरी उत्तर प्रदेश की सरकार को जगाने का प्रयास किया।