राजेन्द्र कुमार सिह हाजीपुर वैशाली। विदुपुर प्रखंड क्षेत्र के कल्याण पुर पंचायत के डिलर वशिष्ठ राय ने राशन किराशन देने मे आना कानी किया करता है।सरकार ने गरीब कल्याण योजना के अतर्गत जो दो किँलो चना उपभोक्ताओं के बीच मे वितरण करना था।दो किलो चाना के जगह 1:500 एक किलो पाँच सौ ग्राम दिया जा रहा है।क्ईला ग्राम निवासी विपिन राम पिता स्व-गजेन्द्र राम का कहना है कि वशिष्ठ राय डिलर राशन कम तौलकर दिया करते है।

किराशन तेल एक लीटर के जगह 7 ग्राम देते है और सरकार के रेट से ज्यादा 40 रूपये लीटर लिया करते है। डीलर से पुछने पर जबाब देता है कि राशन किराशन लेना है तो लो नही तो जाओ।हर महीना मे राशन कम दिया करता है।हम दलित आदमी मुखियां से कहता हूँ तो मुखिया भी सुनने को तैयार नही है।इनसे सभी उपभोक्ताओं नाराज है।सरकार कहती है कि दो किलो चाना देना है यहां डिलर एक से डेढ किलो चाना उपभोक्ता को वितरण करता है ।यह वशिष्ठ राय डिलर का रवैया है।कोई भी अधिकारी सुनने या देखने नही आता है कि डिलर क्या देता है उपभोक्ता को।