बिहार
Vaishali : बाया नदी का पानी से सैकड़ो लोग हूऐ बेघर

राजेन्द्र कुमार सिह हाजीपुर वैशाली। वैशाली जिले के भगवापुर प्रखंड मे लगातार बाढ के पानी से क्ई न्ए गांव मे पानी आ जाने से सैकड़ो परिवार घर छोरकर ऊंचे स्थान पर रहने को मजबूर है।
अभी तक कोई अधिकारी पदाधिकारी सुधि लेने तक नही आए है,बाध्य होकर आज राजद नेता केदार प्रसाद यादव एवं बिहार प्रदेश महिला राजद के उपाध्यक्ष मंजू सिह ने बाढ ग्रस्त क्षेत्रो का ना् से दौड़ा कर सरकारी सहायता अविलंव उपलब्ध कराने की मांग की नही तो 2 दिनो के बाद प्रखंड कार्यालय का बाढ पीड़ितों के साथ धरना दिया जाएगा।इसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।