Etawah News : स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए सपा ने कासी कमर

आशीष कुमार इटावा। समाजवादी पार्टी की तरफ से नामित डॉ असीम यादव की ओर से आज महेवा ब्लॉक में बिजोली धर्मपुर सराय नवधा धरा पोस्ट पूरावली धडक ताल आदि विभिन्न स्थान पर विचार सभाएं की गैंग पार्टी समर्थित डॉ आसीम यादव के नेतृत्व में सभाएं की गई और समाजवादी पार्टी की तरफ से आहवान पत्रिका का वितरण और स्नातक एमएलसी की चुनाव के संबंध में जनसंपर्क किया।
जिलाध्यक्ष गोपाल यादव के साथ श्री असीम यादव विधान परिषद सदस्य श्री प्रेम दास कठेरिया पूर्व सांसद कमलेश कठेरिया श्रीमती लीलावती जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष अवनीश राजपूत एवं शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष गौरव यादव मणि यादवऔर विधानसभा अध्यक्ष डॉ जय सिंह चौहान एवं वरिष्ठ सपा नेताओं ने सहयोग किया।
शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष गौरव यादव कार्यकर्ताओं से कहा हमें मेहनत एवं लगन से पार्टी के नीचे देश को मानना है और सभी व्यक्तियों की हितों का ख्याल भी रखना है और पार्टी द्वारा समर्थित यादव को शिक्षक स्नातक एमएलसी चुनाव में भारी मतों से विजई बनाना है हमें आज यह कसम खाना है कि पार्टी के निर्देश नियम को भी अपनाना है और 2022 की चुनाव पार्टी को भारी मतों विजयी बनाना है।