Breaking News
Ambedkar Nagar : तालाब में अनियंत्रित ट्रक जा गिरी चालक बाल बाल बचे

पंकज कुमार : अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र थानाक्षेत्र जहाँगीरगंज अन्तर्गत कस्बा जहाँगीर गंज के पूर्वी छोर के तिराहे स्थिति टैक्सी स्टैंड के पास राजेसुल्तानपुर जहाँगीर गंज सड़क किनारे स्थित तालाब में अनियंत्रित ट्रक जा गिरी परन्तु चालक बाल बाल बच गया।अनियंत्रित ट्रक की चपेट में एक गुमटी दुकानदार की सामान सहित गुमटी तालाब में टूटकर नष्ट हो गई।प्राप्त विवरण के अनुसार रात में अनियंत्रित ट्रक तालाब में गिर गई ट्रक की चपेट में तालाब किनारे स्थित एक गुमटी जिसमें चिकेन एवं अंडे की दुकान थी वह भी आ गयी लोहे की गुमटी टूटकर तालाब में जा गिरी दुकानदार मकसूद अहमद ने बताया कि गुमटी में मौजूद लगभग तीन दर्जन मुर्गियां एवं अंडे तालाब में गिरकर ट्रक के नीचे आने से पूरी तरह नष्ट हो गए जिससे दुकानदार को हजारों रूपये का नुकसान हुआ है।