Vaishali : महुँआ में भी नल जल योजना का हूआ शुभारंभ

राजेन्द्र कुमार सिह वैशाली हाजीपुर।महुँआ नीतीश कुमार द्बारा शनिवार को आँनलाइन वीडियो काँन्फ्रेसिग के द्बारा नल जल योजना का शुभारंभ किया गया।इस मौके पर अपने अपने पंचायत मे प्रतिनिधियों द्बारा योजना का शुभारंभ फीता काटकर किया गया।यहां विभिन्न स्थानो पर मुखियां व वार्ड सदस्य आदि ने योजना के शुभारंभ की रस्म अदायगी की।यहां फुलवरिया पंचायत के वार्ड संख्या1 मे वार्ड सदस्य मीना देवी के नेतृत्व मे योजना का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर पंचायत के मुखियां मुन्ना सरकार मुखियां संघ के अध्यक्ष संजीत कुमार के अलावा पूर्व सरपंच राजेन्द्र राय,विष्णुदेव राम आदि उपस्थित थे।वही कन्हौली धनराज मे मुखियां सीमा कुमारी के अलावा कन्हौली बिसनपरसी शेरपुर मानिकपुर, सुपौल टरिया,मगुराही,मिर्जापुर आदि पंचायतों मे भी योजना का शुभारंभ किया गया।इधर एसयूसी आई के ललित कुमार घोष,भाकपा के विश्वनाथ विप्लवी लोगो ने बताया कि मुख्यमंत्री के द्बारा इस योजना का उद्धाटन तो कर दिया गया लेकिन पंचायतों मे लगभग90प्रतिशत बोरिंग बंद है।लोगो को नल जल योजना का लाभ नही मिल रहा है।