Breaking News

Vaishali : पातेपुर के भरथीपुर बरघटी पुल से डुबे छात्र का दूसरे दिन शव बरामद

राजेन्द्र कुमार सिह वैशाली हाजीपुर। पातेपुर के बलिगांव थाना क्षेत्र के चकजादो पंचायत के भरथीपुर गांव स्थित बरघटी पुल पर बाढ के पानी देखने ग्ए छात्र की डुबने से हूँई  मौत के 18घःटे बाद दूसरे दिन शव बरामद हूआ।

मृतक के शव बरामद होते ही परिजनो मे चीतत्कार मच गया।जानकारी के अनुसार बुधवार की अहले सुबह भरथीपुर गांव मे स्थानीय ग्रामीणो की नजर बाढ की पानी मे तैरते हूऐ छात्र के शव पर परी शव मिलने की खबर पूरे क्षेत्र मे आग की तरह फैल गई।

Vaishali News

आनन फानन मे स्थानीय लोगो ने शव को पानी से बाहर निकाला तथा इसकी जानकारी बलिगांव थाने की पुलिस को दी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष छोटेलाल पटवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुच कर शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया बताते चले कि मंगलवार को बलिगांव थाना क्षेत्र के चकजादो गांव निवासी भोला रजक का 15वर्षीय पुत्र विशाल कुमार विद्दालय से माकर्सशीट लेकर घर लोटने के दौरान रास्ते मे स्थ बरघटी पुल से बाढ का पानी देखने के क्रम मे फिसलकर पानी के तेज बहाब मे डुब गया था।

Vaishali news

स्थानीय गोताखोरों के द्बारा काफी खोजबीन से पता नही चलने के बाद एस डीआर एफ की टीम भी शव के तलाश मे लगभग पाँच घंटे तक मशक्कत करती रही लेकिन छात्र के शव का कोई अतापता नही चल सका था अगले दिन बुधवार को अहले सुबह स्थानीय लोगो के द्बारा शव को बाहर निकाला गया।

शव मिलने की जानकारी मिलते ही मृतक छात्र विशाल कुमार के परिजन मौके पर पहुंच जहां परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना है।स्थानीय नेता कपिलेश्वर राय,भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश कुमार, विभु रविकेश,आर्य आदि ने घटना पर दुख वयक्त करते पीड़ित परिजन को ढाभस बंधाया एवं परिजनो को मुआवजा देने की मांग की।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स