उप्र विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले 20 कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव

मनोज कुमार राजौरिया । उत्तर प्रदेश विधान सभा का मानसून सत्र 20 अगस्त से शुरू होना है, वही दो दिनों बाद शुरू होने वाले सत्र में विधानसभा के 20 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वालों में सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं।
विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने बताया कि 300 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें से 20 संक्रमित निकले। कुछ कर्मचारियों के सैंपल परिणाम आने अभी बाकी हैं। विधानसभा सचिवालय के एक अधिकारी के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वालों में एक अंडर सेक्रेटरी रैंक का अधिकारी भी है।
स्पीकर ने सत्र शुरू होने से पहले सभी विधायकों को कोरोना टेस्ट कराने के लिए कहा है। हमने सभी सदस्यों से विधायक निवास के पास टेस्टिंग की व्यवस्था करवाई है। इसके अलावा विधान भवन कंपलेक्स में भी टेस्टिंग की व्यवस्था कराई गई है।
◆ समाजवादी पार्टी ने दिया सुझाव
समाजवादी पार्टी के एमएलसी ने विधान परिषद के चेयरमैन को पत्र लिख कर 60 से अधिक उम्र के सदस्यों को घर से ऑनलाइन सत्र में शामिल करने का अनुरोध किया है।
स्पीकर और यूपी मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिले में भी आज भर्थना विधायक श्रीमती सावित्री कठेरिया ने भी अपने आवास पर अपना कोरोना टेस्ट करवाया।