संवाददाता पंकज कुमार । अम्बेडकरनगर,थाना-जहांगीरगंज के मुंशी का एंटीजेन कोरोना टेस्ट में कोरोना का लक्षण मिला है । तहसील-आलापुर के थाना-जहांगीरगंज के मुंशी का विगत दिनों पैतृक निवास से वापस आने के तत्काल बाद जांचोपरांत एंटीजेन कोरोना टेस्ट में कोरोना का लक्षण मिला।जिनकी पुष्टि सी.एच.सी.के महकमा ने किया। वही थानाक्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम परसनपुर में पति पत्नी को कोरोना पॉजीटिव पाया गया।जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

सी.एच.सी.जहाँगीर गंज के अधीक्षक डॉ.उदयचंद्र यादव ने मामले की जानकारी उपजिलाधिकारी समेत उच्चाधिकरियों को तत्काल दिया। थाना परिसर को सेनेटाइज कराया।इसी क्रम में 41 पुलिस कर्मियों का सेम्पल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है।
वहीं परसनपुर गांव को पुलिसकर्मियों ने सील कर दिया है।थाना परिसर में कोरोना पाॅजटिव मिलने के बाद थाना परिसर के गेट को रस्सी से अस्थाई रूप से सील कर दिया गया है। वही ब्लाक क्षेत्र के अन्य गांव के तीन और लोग एंटीजेन टेस्ट में कोरोना पॉजीटिव निकले।
सभी का आवश्यक जाँच करके अग्रिम कार्यवाही हेतु लखनऊ टेस्ट के लिए भेजा गया। साथ ही सभी पुलिस कर्मियों व सम्बन्धित सभी नागरिकों को उचित दूरी बनाये रखने व इस संक्रमण से हर सम्भव बचाव करने की सलाह दी गयी।