Ambedkar Nagar : क्रांतिकारी वीरांगना फूलन देवी के पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी द्वारा नमन

क्रांतिकारी वीरांगना फूलन देवी के पुण्यतिथि को समाजवादी पार्टी जिला पंचायत सदस्य प्रदुमन यादव उर्फ बब्लू ने किया नमन
संवाददाता पंकज कुमार । जनपद अम्बेडकर नगर विधानसभा आलापुर विकासखंड जहांगीरगंज अंतर्गत आथरा नारायणपुर स्थान अखथरी माता के मंदिर पर पूर्व सांसद वीरांगना फूलन देवी जी की पुण्यतिथि मनाई गई।
उनके बारे में विचार गोष्ठी कार्यक्रम कर समाज के बारे में उनकी अमर गाथा को बताया । समाजवादी पार्टी जिला पंचायत सदस्य मुख्य अतिथि प्रद्युम्न यादव बब्लू विशिष्ट अतिथि सुरेन्द्र कुमार निषाद निवर्तमान विधानसभा-अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड एवं विनोद निषाद रहे जिला प्रद्युम्न ने बताया कि वीरांगना फूलन देवी का जन्म 10 अगस्त 19 63 क्या हुआ था फूलन देवी का इतिहास संघर्ष का रहा समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव जी की प्रेरणा प्रेरणा स्रोत से देश की पार्लियामेंट में सांसद बन के पहुंची । उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि फूलन देवी ऐसे समाज से आती हैं जिस समाज के लोगों को ऊंची जाति के लोग कीड़ा मकोड़ा समझते हैं । मेरे अमानवीय घटनाा हुई । मैंने पहले सोचा कि मैं फांसी लगाकर मर जाऊं या आत्महत्या कर लूं ।लेकिन फिर मैंने यह सोचा फांसी तो तमाम लोग लगाते हैं ।आत्महत्या तमाम लोग करते हैं लेकिन मैं अपने पर शोध का बदला लेकर के अपने समाज को यह संदेश देना चाहती हूं कि आत्महत्या करना फांसी लगाना ही एकमात्र विकल्प नहीं है । मैं विकल्प बदले की भावना बदला भी होना चाहिए इस कार्यक्रम में वीरांगना फूलन देवी जी को पुष्प अर्पित कर समाज के तमाम संभ्रांत व्यक्तियों ने याद किया इस मौके पर उपस्थित है ।रामफेर कनौजिया सतीश चंद्र यादव चित्रसेन निषाद उत्तम मौर्या रामकृष्ण अवधेश निषाद राम नवलगढ़ इंजीनियर पवन निषाद सुरेंद्र निषाद आदि लोग मौजूद रहे आज इस कार्यक्रम में निषाद समाज के लोगों ने यह संकल्प लिया कि हम अपने समाज के बच्चों को शिक्षित बनाएंगे जागरूक बनाएंगे और संगठित बनाएंगे जय निषाद राज जय वीरांगना फूलन देवी।
क्रांतिकारी वीरांगना फूलन देवी के शहादत को जिला पंचायत कोषाध्यक्ष जितेंद्र निषाद ने किया नमन
जनपद अंबेडकरनगर विधानसभा आलापुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत इंदौरपुर उर्फ घिनहापुर ( सिद्धनाथ ) मे देश की क्रांतिकारी वीरांगना महिला फूलन देवी के शहादत दिवस मनाया गया। जिला पंचायत सदस्य कोषाध्यक्ष जितेंद्र निषाद पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी कमलेश निषाद युवा नेता ओमप्रकाश कनौजिया और युवाओं ने पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया। जिला पंचायत सदस्य कोषाध्यक्ष जितेंद्र निषाद ने बताया कि अन्याय और अपराध के खिलाफ समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणा स्त्रोत है।
विश्व की चौथी क्रांतिकारी महिला वीरांगना फूलन देवी के सिद्धांतों की आवाज समाज में बहुत आ सकता है। बताते चलें कि देश के पूर्व रक्षा मंत्री और धरतीपुत्र मुलायम सिंह जी की दत्तक पर पुत्री ने विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत की संसद में पहुंचकर अपनी शिष्टता का जो परिचय दिया वह उनके व्यक्तिगत व्यवहार की अमिट झलक है। इस मौके पर उपस्थित समाजवादी पार्टी के सेक्टर प्रभारी पप्पू यादव, राम अवध निषाद, राम धवल निषाद, चंद्रभान निषाद, धर्मेंद्र निषाद, सागर निषाद, दिनेश निषाद, लक्ष्मीराम निषाद, बलिंदर निषाद, रामफेर निषाद, हरिवंश निषाद, राजेंद्र निषाद, कोदई निषाद, विकास निषाद, राम सैनी निषाद आदि लोग मौजूद रहे। ग्राम वासियों ने क्रांतिकारी महिला वीरांगना फूलन देवी शहादत को याद कर नमन किया। आज इस कार्यक्रम में निषाद समाज के लोगों ने यह संकल्प लिया कि हम अपने समाज के बच्चों को शिक्षित बनाएंगे जागरुक बनाएंगे और संगठित बनाएंगे।