Breaking Newsउतरप्रदेशप्रतापगढ़
Pratapgarh News : विकासखंड मांधाता ग्राम पंचायत अहिना ग्राम में मजबूरी और सरकार के पैसों का बंदर बाट

संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम । जनपद प्रतापगढ़ में विकासखंड मानधाता ग्राम पंचायत अहिना में ग्राम प्रधान इद्रकली देबी व पंचायत सचिव अशोक कुमार की मिलीभगत से नहीं मिल रहा है।
मजदूर की मजबूरी और सरकार के पैसों का कर बंदर बाट सरकार की करवा रहे हैं बुराई । प्रवासी मजदूरों को मेहनत की कमाई प्रवासी मजदूरों ने मान्धाता विकासखंड परिसर में प्रधान व ग्राम सचिव के खिलाफ अपनी मेहनत की कमाई को लेकर वीडियो का किया घेराव ।
वीडियो नदारद प्रवासी मजदूरों का ना तो अभी तक जॉब कार्ड बना और ना ही उनका किया गया काम का पैसा मिला।