संवाददाता मुस्कान सिंह आजाद
आगरा।
संस्कार भारती आगरा महानगर एवं ब्रज प्रान्त के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्रीराम पार्क, जयपुर हाउस में भारत माता पूजन समारोह का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ प्रशान्त गुप्ता, प्राचार्य एस.एन. मेडिकल कॉलेज, समाजसेवी प्रवीण बंसल, अखिल भारतीय अधिकारी बांकेलाल, कोषाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, आर्किटेक्ट राजीव द्विवेदी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री विजय कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि डॉ प्रशान्त गुप्ता ने कहा कि भारत की वैश्विक पहचान उसकी सांस्कृतिक विशिष्टता से है और हिंदुत्व भारतीय संस्कृति की आत्मा है। भारत माता का पूजन हमारी सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक है।

मुख्य वक्ता विजय कुमार ने कहा कि भारत केवल भूमि का टुकड़ा नहीं बल्कि हमारी आस्था और लोकतांत्रिक परंपराओं की जड़ है, जो सदियों पुरानी हैं।
विशिष्ट अतिथि प्रवीण बंसल ने संस्कार भारती को जयपुर हाउस क्षेत्र में गीत-संगीत के माध्यम से भारतीय संस्कृति को जीवंत रखने के लिए सराहा।
कार्यक्रम में कलाकार निशिराज, विजय लक्ष्मी शर्मा तथा होली लाइट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कला साधिका समिति की बहनों ने सरस्वती वंदना, ध्येय गीत एवं वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया।

कार्यक्रम का संचालन महानगर महामंत्री ओम स्वरूप गर्ग ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन संयोजक श्याम तिवारी ने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजसेवी, कलाकार, शिक्षाविद एवं संस्कार भारती के पदाधिकारी उपस्थित रहे।