ब्यूरो संवाददाता
इटावा : भारत विकास परिषद इटावा तुलसी द्वारा बी.एम. पब्लिक स्कूल रामलीला रोड में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन छोटे छोटे बच्चों के माध्यम से लघु नाटिका के रूप में किया गया। आगंतुक अतिथियों का स्वागत, वन्दन अभिनन्दन विद्यालय के निदेशक नरेन्द्र नाथ वर्मा एवं दिनेश कुमारी ने संयुक्त रूप से किया।

पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन और तुलसी शाखा के अध्यक्ष डॉ कैलाश चन्द्र यादव ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि आप सभी अपने परिवार के 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के मत अवश्य ही बनवाए ताकि एक सुदृढ़ राष्ट्र का निर्माण युवाओं द्वारा सम्भव हो सकें।
मुख्य अतिथि डॉ मुकेश यादव ने सभी लोगों को लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखने के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण बनाए रखने हेतु धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय अथवा भाषा से ऊपर उठकर बिना किसी प्रलोभन के सभी प्रकार के निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।
इस आयोजन के समय विद्यालय के बच्चों द्वारा अनेकों संस्कृतिक एवं राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम से प्रभावित होकर तुलसी के नवीन सदस्य के रूप में राजीव शारदा ने सदस्य बनने की इच्छा जताई उनको परिषद सदस्यता की शपथ वरिष्ट सदस्य प्रीतम खन्ना ने ग्रहण कराई।
“आइए हम अपने मताधिकार को पहचाने अपने मत जरूर बनवाए”।
जाति, धर्म भुलाकर चुनाव नहीं, मतदान करें,
नए भारत का आओ मिलकर हम निर्माण करें।
लोकतंत्र को मजबूत बनाकर,
भारत का हम सभी उत्थान करें।”
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि भारत विकास परिषद पांचाल प्रान्त की महिला संयोजिका स्नेहलता उमराव, प्रधानाचार्य पूरन सिंह पाल, डॉ ध्रुव कुमार गुप्ता, डॉ उमेश यादव, पवन यादव, प्रीतम खन्ना, नीलिमा चौधरी, शशि दीक्षित, सुनीता देवी, संगीता सिंह, मौसमी पाल, अत्रि पाण्डेय, अंजू चौधरी एवं पंकज कुमार सिंह चौहान सहित अन्य तुलसी सदस्यों एवं विद्यालय परिवार का सराहनीय सहयोग रहा। समापन अवसर पर सभी आगंतुकों का आभार प्रधानाचार्य स्तुति सिंह ने व्यक्त किया।