जसवंतनगर (इटावा): महिला जगत की शान एवं बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय प्रमुख सुश्री बहन कुमारी मायावती तथा मैनपुरी संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती डिंपल यादव के जन्मदिवस का एक ही दिन पड़ना केवल योग ही नहीं, बल्कि एक परम संयोग माना जा रहा है।

यह विशेष अवसर ऐसे समय आया है जब पूरा देश लोहड़ी, पोंगल और मकर संक्रांति जैसे पर्वों को हर्षोल्लास के साथ मना रहा है। इन पावन त्योहारों के बीच दोनों महिला नेताओं का अवतरण दिवस सामाजिक और राजनीतिक दृष्टि से विशेष महत्व रखता है।
डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ने इस अवसर पर कहा कि वे स्वयं को सौभाग्यशाली मानते हैं कि अन्य कार्यदिवसों की तरह व्यस्त न होकर, पूर्ण अवकाश के साथ त्योहारों एवं दोनों नेताओं के जन्मदिवस को पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मना रहे हैं।
उन्होंने मातृशक्ति को नमन करते हुए सुश्री मायावती एवं श्रीमती डिंपल यादव के दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घजीवी नेतृत्व की कामना की।