देहतोरा/रूपनगर
मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत वाबूजी चौराहे से कट्टी खाना तक प्रस्तावित 30 फुट चौड़ी सड़क निर्माण परियोजना फिर सुर्खियों में है।
शासन द्वारा करोड़ों रुपये की स्वीकृति के बावजूद निर्माण कार्य मात्र 100 मीटर पूरा होने के बाद रोक दिया गया है।

इस सड़क का उद्घाटन नगर निगम की महापौर हेमलता दिवाकर ने किया था, लेकिन उसके बाद से लगातार अतिक्रमण की समस्या के कारण निर्माण आगे नहीं बढ़ पाया।
स्थानीय कॉलोनी वासियों—रूपनगर, अनूप विहार, अमर रेज़ीडेंसी और देहतोरा गाँव—का कहना है कि यह मार्ग उनके दैनिक आवागमन का मुख्य संपर्क मार्ग है, जो वाबूजी चौराहे को बॊदलऻ रोड से जोड़ता है।
निर्माण रुकने से लोगों को गंभीर असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
निवासियों ने पिछले छह महीनों में नगर आयुक्त, उपनगर आयुक्त सरिता सिंह, मुख्य अभियंता सहित कई अधिकारियों को लिखित शिकायतें भेजीं, पंजीकृत डाक के माध्यम से ज्ञापन दिया और जन-सुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
कॉलोनीवासियों—विकास चतुर्वेदी, मनोज गुप्ता और अन्य स्थानीय नागरिकों—का कहना है ,कि प्रशासन की चुप्पी और अतिक्रमणकारियों की मनमानी के कारण परियोजना अधर में लटकी है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से हस्तक्षेप की मांग की है ताकि कार्य पुनः शुरू हो सके।