संवाददाता : राजेन्द्र कुमार
राजापाकर / वैशाली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर द्वारा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजापाकर के परिसर में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विद्यालय के विभिन्न वर्गों के छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की गई तथा उन्हें आवश्यक परामर्श एवं दवाएं उपलब्ध कराई गईं।

स्वास्थ्य शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आए चिकित्सक डॉ. सुनील कुमार, डॉ. नाज़नीन बेगम एवं डॉ. सोनम कुमारी ने छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य समस्याओं की जानकारी लेकर उनके समाधान हेतु उचित परामर्श दिया। इस दौरान बच्चों की हीमोग्लोबिन जांच, वजन, लंबाई एवं आंखों की जांच सहित अन्य आवश्यक परीक्षण किए गए। जरूरत के अनुसार बच्चों को दवाओं का वितरण भी किया गया।

चिकित्सकों की टीम ने विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं में जाकर बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के उपाय बताए। विशेष रूप से छात्राओं को एनीमिया से बचाव के लिए हरी सब्जियां, फल, दूध, अंडा एवं पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई।
साथ ही ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए गर्म पानी पीने और ठंड से बचाव के उपाय बताए गए।
मौके पर प्रभारी प्रचारक केशव नारायण राय ने कहा कि “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। स्वास्थ्य हमारी सबसे बड़ी पूंजी है, इसलिए स्वच्छता और संतुलित आहार अत्यंत आवश्यक है।”
शिविर के दौरान बच्चों की आंखों की भी जांच की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों में केशव नारायण राय, बिंदेश्वर प्रसाद सिंह, रजनीश कुमार, अमरेश कुमार राय, राजकुमार रवि, विनोद कुमार, रविंद्र कुमार रवि, प्रवीण कुमार, कुमारी पल्लवी, सिद्रा शरीफ, कामिनी कुमारी, पुष्पा कुमारी, खुशी कुमारी, प्रीति कुमारी, शिवानी सिंह, शालिनी श्री एवं रूपा कुमारी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।