संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
आगरा। ताजगंज थाना क्षेत्र के बसई चौकी इलाके में संचालित एक अवैध बार को लेकर आबकारी विभाग की कार्रवाई सवालों के घेरे में आ गई है। आरोप है कि छापेमारी के दौरान भी होटल के रूफटॉप पर डांस बार पार्टी चलती रही, जबकि नीचे आबकारी टीम केवल औपचारिकताएं पूरी करती नजर आई।

मामला ताजनगरी फेस-1 स्थित ग्रैंड फादर होटल के ऊपर संचालित रेस्टोरेंट एंड कैफे से जुड़ा है। फतेहाबाद रोड स्थित इस प्रतिष्ठान पर बिना वैध लाइसेंस के शराब परोसे जाने की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम आबकारी इंस्पेक्टर के नेतृत्व में मौके पर पहुंची थी।
सूत्रों के अनुसार, कार्रवाई के समय रूफटॉप पर डांस बार पार्टी जारी रही, जिससे विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि रेस्टोरेंट और कैफे की आड़ में लंबे समय से अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी, लेकिन संबंधित विभाग ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
इस घटनाक्रम ने आबकारी विभाग की भूमिका पर संदेह पैदा कर दिया है। अब यह देखना होगा कि उच्च अधिकारी इस मामले में क्या संज्ञान लेते हैं और दोषियों के खिलाफ क्या सख्त कदम उठाए जाते हैं।