Breaking Newsअपराधइटावाउतरप्रदेश

Etawah News : इटावा पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तो को चोरी की गाड़ी और असलाह के साथ गिरफ्तार किया

 

मनोज कुमार राजौरिया : जनपद इटावा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एंव श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी भरथना के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एंव अपराधियो के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना ऊसराहार की पुलिस को सूचना मिली कि पालन अड्डा तिराहा से पहले उमरैन की तरफ एक मोटरसाइकिल पैशन बिना नम्बर प्लेट पर 02 व्यक्ति कही बैठ कर जा रहे है जिनके के पास संदिग्ध वस्तु प्रतीत होती है ।

इस सूचना पर अभि0गण को मय असलाह मय कारतूस मय मो0सा0 प्रैशन प्रो0 के मौके पर गिरफ्तारी किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तो के विरूद्व थाना ऊसराहार पर मु0अ0सं0 126/2020 धारा 4/25 A ACT बनाम रामकुमार व मु0अ0सं0 127/2020 धारा 3/25 A ACT बनाम राजपाल पंजीकृत कर अभियुक्तो को जेल भेजा जा रहा है।

पंजीकृत अभियोग:
1. मु0अ0सं0 126/2020 धारा 4/25 A ACT बनाम रामकुमार थाना ऊसराहार जनपद इटावा ।
2. मु0अ0सं0 127/2020 धारा 3/25 A ACT बनाम राजपाल थाना ऊसराहार जनपद इटावा।

बरामदगी का विवरण:
1. 01 तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस
2. 01 चाकू
3. 01 मो0सा0 बिना नम्बर प्लेट जिसका चैसिस नं0 – MBLJA12ACFGE00640

गिरफ्तार अभियुक्त :
1. रामकुमार पुत्र श्री भोमराज चौहान नि0 मारवाडी थाना एरवाकटरा जनपद औरैया ।
2. राजपाल सिंह पुत्र स्व0 श्री दानासिंह नि0 धनूपुरा थाना कादर चौक जनपद बदायूँ ।

आपराधिक इतिहास :बनाम राजपाल सिंह :

1.मु0अ0स0 258/06 धारा 379,411 IPC थाना कादरचौक
2. मु0अ0स0 263/06 धारा 379,411 IPC थाना कादरचौक
3. मु0अ0स0 273/06 धारा 3/25 A ACT थाना कादरचौक
4. मु0अ0स0 268/06 धारा 399,401,307 IPC थाना कादरचौक
5. मु0अ0स0 12/07 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कादरचौक
6. मु0अ0स0 479/06धारा 379,411 IPC थाना उघैती जनपद बदाँयू
7. मु0अ0स0 755/06 धारा 379,411 IPC थाना कोतवाली जनपद बदाँयू |

पुलिस टीम :
1. जितेन्द्र प्रताप सिंह थानाध्यक्ष,
2. SI श्री सत्यप्रकाश यादव , SI श्री नितिन कुमार मय टीम

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स