शराब के साथ दो धंधेवाज धराये लग्जरी कार सहित226लीटर शराब और वीयर जप्त।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/बिदुपुर थाने की पुलिस ने बीती रात्रि सोमवार को रात्रि गस्ती के दौरान लग्जरी कार पर शराब डिलेवरी करने जा रहे धंधेवाज को पकड़ा।कार से226लीटर शराब और वीयर बरामद किए गये।पुलिस ने अलग अलग जगहो से छापेमारी कर दो धंधेवाज को शराब के साथ गिरफ्तार किया।मामले मे थानाध्यक्ष अमरेंद्र पांडेय ने बताया कि बीती रात्रि गस्ती पुलिस को भनक लगी की मायाराम हाट के रास्ते लग्जरी कार से शराब डिलीवरी के लिए ले जाई रही है।जिसके बाद एस आई राजकिशोर चौधरी और डीएपी बल ने कार को पकड़ा।कार मे रोहित कुमार औरराँविस कुमार को पकड़ा गया जो शराब और वीयर लेकर जा रहे थे।वही मायाराम हाट से ही अलग अलग दो दूकानों से शराब पकड़ी गई जिसमें रणवीर कुमार पकड़ा गया और एक भाग निकला।एक अन्य धंधेवाज कौशल सिह को भो पुलिस ने बीती रात्रि शनिवार को शराब की क्ई बोतल के साथ गिरफ्तार की।
फोटो संलग्न