मेरठ न्यूज: सड़क पर निकला नाली का गंदा पानी व खैरनगर चौराहे पर लगा भीषण जाम।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ शहर जिसे देश भर में अपने व्यापार जैसे(गोल्ड, स्पोर्ट्स, कपड़े का काम, कैंची, आदि चीज के लिए) और पुराने इतिहास के कारण पूरे देश मे मशहूर है। यहां लोग दूर दूर से घूमने और खरीदारी करने आते हैं। लेकिन बुरा तब लगता है जब हमारे शहर की सचाई लोगो के सामने आती है। जैसे सड़को पर भरा नालियों का गंदा पानी जो बहुत ज्यादा बदबू फैला रहा है। और दूसरी और चौराहे पर लगा भीषण जाम। यह सच्ची तस्वीर आज हमे मेरठ शहर के थाना देहली गेट क्षेत्र के अंतर्गत खैरनगर चौराहे पर देखने को मिली। मेरठ का खैरनगर बाजार जो पश्चमी उत्तर प्रदेश का होल सेल दवाई के मामले में सबसे बड़ा माना जाता है। आज उसी बाजार में सड़क पर नाली का गंदा पानी भरा हुआ था। जिस वजह से पैदल चलने में लोगो को परेशानी हो रही थी। वही दूसरी और चिलचिलाती धूप में भीषण जाम लगने के कारण वाहन चालक रेगते रहे। आए दिन इस चौराहे पर जाम लगता रहता है। जिस कारण जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।