मेरठ न्यूज: फर्जी वोटर आईड़ी बनाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
थाना पल्लवपुरम पुलिस द्वारा दुर्गा कालोनी मोदीपुरम पल्लवपुरम मेरठ से अभियुक्त हरिशंकर पुत्र सीताराम निवासी दुर्गा कालोनी मोदीपुरम थाना पल्लवपुरम मेरठ को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि वह अभिनव निवासी बिहार, के साथ फर्जी वोटर आईड़ी बनाने का कार्य करता है। अभियुक्त के कब्जे से 5 लैपटॉप, 5 मोबाईल फोन, 1 हार्ड़ ड़िस्क, 1 बारकोड़ स्कैनर, 2 लैपटॉप के चार्जर, लीड़ व वोटर आईड़ी के प्रिंट आउट बरामद किये गये। थाना पल्लवपुरम पर अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता हरिशंकर पुत्र सीताराम निवासी दुर्गा कालोनी मोदीपुरम थाना पल्लवपुरम मेरठ। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास मुकदमा अपराध संख्या 327/2021 धारा 420, 467, 468,471 आईपीसी व 66,66सी,66d,72,73,74 आईटी एक्ट थाना पल्लवपुरम मेरठ। बरामदगी का विवरण 05 लैपटॉप, 05 मोबाईल फोन, 01 हार्ड़ ड़िस्क, 01 बारकोड़ स्कैनर, 02 लैपटॉप चार्जर, लीड़ व वोटर आई कार्ड़ के प्रिन्ट आउट।