मेरठ न्यूज: थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा दो शातिर चोर चोरी के मोबाईल सहित गिरफ्तार।

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेशानुसार जनपद मेरठ मे चोरी/लूट की घटनाओ को रोकने व अपराधियो की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे प्रभावी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी ब्रहमपुरी के पर्यवेक्षण मे कार्यवाही करते हुये थाना ब्रह्मपुरी पुलिस द्वारा मुखिबर की सूचना पर मोबाइल चोरो को मोबाइल चोरी करके उसे बेचने के लिये ले जाते समय मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण विक्की पुत्र भागमल निवासी मकान नंबर 06 मौहल्ला कैलाश पति थाना पल्लवपुरम जनपद मेरठ, मनीष पुत्र सावरियां निवासी करण की कबाड की दुकान माधवपुरम गेट के सामने थाना टीपीनगर मेरठ।
बरामदगी का विवरण चोरी किया मोबाइल वीवो कम्पनी रंग हल्का आसमानी आईएमईआई नंबर 862897056654912 व 862897056654904
अपराधिक इतिहास मुकदमा अपराध संख्या 362/21 धारा 411,414 थाना ब्रहमपुरी मेरठ।
गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद सिंह थाना ब्रहमपुरी मेरठ, ओमप्रकाश सिह थाना ब्रहमपुरी मेरठ, योगेन्द्र सिह थाना ब्रहमपुरी मेरठ।