मेरठ न्यूज: थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा चोर गिरोह के चार शातिर चोर सरगना सहित मय चोरी के माल व अवैध अस्लाह सहित गिरफ्तार।
संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में 12 जून को थाना ब्रह्मपुरी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर वाल्मिकी आश्रम माधवपुरम पर थाना ब्रह्मपुरी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक टाटा ACE UP 15 BT 7019 गाडी को चैकिंग हेतु रोकने का इशारा किया तो पुलिस टीम को देखकर गाडी ACE में बैठे बदमाश गाडी से उतरकर भागने का प्रयास करने लगे पुलिस ने घेर घोटकर 04 शातिर चोर, सरगना सहित को पकड लिया जिनके कब्जे से चोरी किया माल व अवैध शस्त्र बरामद हुए। पूछताछ विवरण गिरफ्तार अभियुक्तो से पूछताछ की गयी तो पूछताछ मे चोरो के सरगना जगत उर्फ मामा उर्फ गुर्जर ने बताया कि वह पिछले करीब 15-20 वर्षो से अलग – अलग गैंग बनाकर चोरी, लूट व डकैती जैसे अपराध को अपने गिरोह के साथ वारदात करते है । मेरठ के आस पास के सभी जनपदो मे भी मोटर चोरी, पशु चोरी और अन्य सामान की चोरी करते है असलाह के बल पर घटनाओ को अंजाम देते आ रहे है और घटना करने के बाद अपना रहने का ठिकाना बदल देते है । जगत उर्फ मामा ने बताया कि करीब 10-12 दिन पहले गिरोह के 05 साथी थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा पकडे गये थे तब वह और उसका साथी उस दिन भागने मे कामयाब हो गये थे । बाकी अभियुक्तो ने बताया कि हम रात्रि में इस गाडी से देहात क्षेत्र मे तथा बन्द गोदाम और खुले मे रखे लोहे के सामान इन्जन आदि की चोरी करते है। गिरफ्तार अभियुक्तो के नाम पता जगत उर्फ मामा उर्फ गुर्जर पुत्र सुक्कन निवासी मकान नंबर 70 टीकाराम कालोनी थाना कंकरखेडा मेरठ, विशाल पुत्र गंगादास निवासी कुटटी मशीन वाली गली मोहनपुरी थाना सिविल लाईन मेरठ, निजामूददीन पुत्र नवाब अली निवासी ईदगाह गोल्डन कालोनी थाना लिसाडी गेट मेरठ, फरमूद पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी श्यामनगर गडडे वाली मस्जिद के सामने थाना लिसाडी गेट मेरठ। बरामदगी का विवरण दो तमन्चा, दो जिन्दा कारतुस 315 बोर बरामद, दो चाकू बरामद, चोरी का सामान ले जाने हेतु एक अदद गाडी टाटा ACE UP 15 BT 7019 रंग सफेद, 40 किग्रा0 ताबे का तार कटा हुआ, एक आला नकब, चोरी करने के उपकरण तथा मोटर खोलने के औजार।