मेरठ न्यूज: ग्राम बाजोट में रात्रि में होता संबोधन।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
10 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव ने भाजपा की नींद उड़ा रखी है। पूरे यूपी में जहा हर पार्टी भाजपा के विरोध में खड़ी है। और कुछ जनप्रतिनिधि भी विरोध में है। एक तरफ जहा बीजेपी द्वारा किए गए कार्यों पर सवालिया निशाना साधते हुए। की भाजपा ने किया किया है जनता के लिए। विपक्षियों का कहना है की बीजेपी ने अभी तक महंगाई और बेरोजगारी के अलावा दिया क्या है। इस प्रकार से पार्टी पर निशाना साधते हुए वोटरों को अपनी ओर आकर्षित किया जा रहा है। वही दूसरी तरफ भाजपा के प्रत्याशी अपने क्षेत्र में कार्यकर्ताओं को लेकर गांव गांव, गली गली, मोहल्लों में जनता को संबोधित करते हुए पार्टी की विशेषता को लेकर और पार्टी के द्वारा किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत कर रहे हैं। इसी क्रम में दक्षिण विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी सोमेंद्र तोमर ने गांव बाजोट में रात्रि के समय वहा की जनता को संबोधित करते हुए। सरकार बनने के बाद दी जाने वाली सुविधाओं और सुरक्षा को लेकर विशेष रूप से अपनी बात रखी। और उनको विश्वास दिलाया कि जीत हासिल करने के बाद सुरक्षा, नौकरी, राशन अन्य वो सारी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जिनपर आपका अधिकार है। और साथ ही वोटरों से पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने हेतु बीजेपी को वोट डालने की अपील की गई।