Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ

मेरठ न्यूज: कोविड 19 व ईद को लेकर प्रशासन अलर्ट।

संवाददाता: मनीष गुप्ता

मेरठ जिले में आज 13 मई को पुलिस अधीक्षक नगर ने पूरे पुलिस फोर्स के साथ बेगमपुल, मेहताब तिराहा, मेट्रो प्लाजा चौराहा, भूमिया पुल होते हुए हापुड अड्डा तक गाडिया द्वारा मार्च किया। प्रशासन द्वारा मार्च निकालने का मुख्य कारण कल ईद मुबारक के मौके पर पब्लिक एक जगह ना एकत्र हो। इसलिए मार्च के माध्यम से जनता से अपील की गई हैं कि कोविड 19 को लेकर आप लोग एक दूसरे से दूरी बनाए रखे। और मास्क का प्रयोग करें। ताकि इस कोविड 19 की चैन को तोड़ा जा सके। और इस महामारी से कोई भी व्यक्ति ग्रसित ना हो। सरकार द्वारा लगाए गए कर्फ्यू के आदेशानुसार मेरठ शहर के साकेत चौराहा, सोफिया पब्लिक स्कूल के पास कर्फ्यू का असर दिखाई दिया। पुलिस द्वारा बिना वजह सड़को पर घूम रहे व बिना किसी वजह के गाड़ी लेकर चलने वालों को सख्ती के साथ हिदायत दी गई कि सरकार द्वारा लगाए गए कर्फ्यू का पालन करे। और बिना मतलब के सड़को पर ना निकले। पुलिस द्वारा यह भी कहा गया कि जो भी कोविड 19 के नियमो का उलंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उसको बक्शा नहीं जायेगा।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स