मेरठ न्यूज: कोविड 19 वैक्सीनेशन में बाधा डालने वाले व महिला कर्मचारियों के साथ छेड़छाड़ करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले के थाना जानी क्षेत्र के अंतर्गत 28 जून को समय 06:47 बजे वादिया शिप्रा ANM द्वारा थाना जानी पर अपने व अपने सह महिला कर्मचारियों के साथ छेड़छाड़ व कोविड 19 वैक्सीनेशन में बाधा पहुंचाने के संबंध में थाना जानी पर अभियुक्त। तेजपाल यादव पुत्र स्वर्गीय श्री श्याम सिंह निवासी मोहम्मद पुर धूमी थाना जानी जिला मेरठ पंजीकृत कराया गया। घटना के संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा अपराधियो की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी ग्रामीण व प्रभारी निरीक्षक थाना जानी के मार्गदर्शन में अभियुक्त तेजपाल यादव पुत्र स्वर्गीय श्री श्याम सिंह निवासी ग्राम मोहम्मद पुर धूमि जिला मेरठ को उसके मकान से करीब 09:05 बजे 29 जून को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। थाना पुलिस ने बताया की इस तरह का व्यवहार करने वाले व्यक्तियों को बक्शा नहीं जायेगा। इनके खिलाफ सख्त से कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ताकि भविष्य में कोई और ऐसी गलती ना कर सके।