मेरठ न्यूज: कॉलेज के बाहर बना नाला गोबर से हुआ चौक।

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में सफाई को लेकर नगर निगम बहुत ही लापरवाह है।
घंटा घर रोड़ पर देवनागरी इंटर कालेज की दिवार के साथ ही बने इस नाले में इतनी गंदगी भरी हुई है कि यह पूरी तरह गोबर से भरा हुआ है जिस कारण यहां इतनी बदबू आती है कि इस कालेज में बच्चें पढाई करें या इस गोबर की बदबू को झेले। कक्षाओं में बैठना उनके लिए मुश्किल हो रहा है। कालेज में 500 से अधिक बच्चें आते है । यहां स्थित डेयरी फार्म द्वारा खुले नाले में अपना गोबर और गंदा पानी बहा दिए जाने के कारण सभी को दुर्गध का सामना करना पड़ता है। साथ ही बस सटैड़ बना हुआ है जिसकी हालत इतनी खराब है कि यहाँ बैठने के लिए कुर्सी तक नही हैं। यहां पर पूरे दिन लोग आते-जाते रहते हैं। बारिश में यहां की हालत और भी खराब हो जाती है। इस पानी में मच्छर तो पनपते ही हैं, भयंकर दुर्गध भी उठती है। जिस कारण कालेज और आने -जाने वाले लोगों को परेशानी होती है। लेकिन इस गंदगी से अभी निजात नहीं मिल पा रही हैं। डेयरी से निकलने वाला गंदा पानी बगल में ही स्थित उप्र सरकार की जमीन पर जाकर एकत्र हो जाता है। इसके कारण वहां जलजमाव हो जाता है। नाले में बहा दिया जाने वाला गोबर और गंदगी भी जमा होता है। इससे हमेशा तेज बदबू आती रहती है। बारिश के वहां इतना पानी भर जाता है कि वह कॉलोनी में आ जाता है। साथ ही जमा पानी में मच्छर और रोग फैलाने वाले कीड़े भी पनप जाते हैं। इसको लेकर लोगों ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की है।