संवाददाता रनवीर सिंह : बटेश्वर क्षेत्र के फरेरा गांव में लगा बटेश्वर फरे रा हाईवे रोड पर लगा बीएसएनएल का टावर को रविवार की रात को आज्ञात चोर ने टावर के अंदर लगीं पांच बेट्री चोरी

करके लेे गए । और रविवार की ही रात को बटेश्वर में लगा रिलायंस टावर से भी चोर बैट्रा निकाल कर ले गए। टावर पर रहने वाले कर्मचारियों ने आज्ञा त चोरों के खिलाफ थाने में दी तहरीर ।

फरेरा बह क्षेत्र में इस तरह की चोरी की घटनाएं आम हो गई हैं।