आगामी5जुलाई को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा सुप्रोमो स्व,रामविलास पासवान के प्रथम जयंती समारोह मनाने पर हूआ विचार विमर्श।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/राजापाकर-लोक जनशक्ति पार्टी पारस गुट जव दलित सेना के कार्यकर्ताओं की बैठक बरियारपुर ग्राम स्थित सामुदायिक भवन के परिसर मे आयोजित की गई है।जिसकी अध्यक्षता सुनील कुमार सिंह ने किया तथा सचालन लोजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अजय मालाकार ने किया।बैठक को दर्जनों कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया था तथा बैठक मे आगामी5जुलाई को पटना के पार्टी कार्यालय मे आयोजित लोजपा के पूर्व सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व,रामविलास पासवान की प्रथम जयंती समारोह मे शामिल होने के लिए विचार विमर्श हूआ।कार्यक्रम मे मुउ रूप से सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह लोजपा जिला अध्यक्ष मनोज कुमार दलित सेना के प्रधान महासचिव घनश्याम कुमार दाहा दलित सेना रनविजय चौरसिया गौड़ी शंकर पासवान शिवनाथ पासवान आदि लोगों ने सांसद पशुपतिनाथ कुमार पारस के नेतृत्व मे अपनी आस्था व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को संबोधित किया।तथि सभी कार्यकर्ताओं से5जुलाई को पटना भारी संख्या मे उपस्थित होने का आह्वान किया।पारस ने अपने5सांसदों के साथ लेकर पार्टी बचाने का कार्य किया है।उपस्थित दलित सेना एवं लोजपा कार्यकर्ताओं मे राज कुमार सिंह, देवी लाल,डाँक्टर शैलेन्द्र गुप्ता शंकर पासवान महेश पासवान ऋषि कपुर पासवान रामानंद साह प्रमोद पासवान रनविजय चौरसिया विजेंदर यादव नरेश पासवान देव कुमार सिह विदेश्वर पासवान भोला सिह अशोक पासवान सहित दर्जनों लोग शामिल है।