आगरा: आवास विकास कॉलोनी सिकंदरा स्थित जय दुर्गा माता मंदिर में सात दिवसीय भागवत कथा के चौथे दिन शाम को श्रीमद्र भागवत ज्ञान यज्ञ को श्रवण कराया गया। सुबह यजमान महाराज महाराज श्री गौतम दुबे के द्वारा नवग्रह पूजन व श्री ठाकुर जी का स्नान ज्ञान करने के बाद कथा का शुभारंभ मंगलाचरण शंख ध्वनि के साथ हुआ। श्री धाम वृंदावन से आयी हुई है।
प्रातः काल सुबह यजमान महाराज श्री गौतम दुबे के द्वारा नवग्रह पूजन व श्री ठाकुर जी का स्नान, यज्ञ करने के बाद कथा का शुभारंभ मंगलाचरण शंख ध्वनि के साथ हुआ l श्री धाम वृंदावन से आई हुई। परम विदुषी सेवामूर्ति गुरुमां के श्री मुख से आज चतुर्थ दिवस पर श्रीमद् भागवत कथा के गूढ़ रहस्यों को कथा पंडाल में आए हुए भक्तों व आसपास के सभी सेक्टर वालों को भरपूर आनंद के साथ सुनाया l व्यास सेवामूर्ति गुरुमा जी ने मोहिनी एकादशी, नंदोत्सव वामन अवतार, राजा अंबरीष की कथा, श्री राम अवतार की कथा झांकी व संगीत के माध्यम से सुनाई l आज की भागवत कथा में भजन “नाथ कैसे हो मिलन हमारा, जल्दी जल्दी वृंदावन आते रहना, मंजिल है दूर तुझे तेज कदम चलना होगा” आदि भजनों से भक्तों का मन मोह लिया l
कथा में मुख्य रूप से श्रीमती संतोष, अरविंद शर्मा , अजीत उपाध्याय, महाराज गौतम दुबे , आत्मा शंकर द्विवेदी, कमल भोजवानी,मनोज बाजपेई, शिवराम चाहर, आदि अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भरपूर साथ दिया l