
जनवाद टाइम्स आगरा ब्यूरो
आगरा। दरगाह मरकज साबरी कम्पाउन्ड आगरा क्लब आगरा में ऐतिहासिक सूफी संन्त हजरत ख्वाजा शैख सैय्यद फतिहउद्दीन बल्खी अलमारूफ ताराशाह चिश्ती साबरी के पीर-ओ-मुर्शिद हजरत ख्वाजा शैख सैय्यद निजामुद्दीन बल्खी चिश्ती साबरी का 468 वॉ तीन दिवसीय जश्न-ए-उर्स व सर्वधर्म सम्मेलन का आगाज बुजुर्गो की समस्त रस्मों रिवाज के साथ तथा शासन/प्रशासन/छावनी परिषद आगरा द्वारा कोविड-19 महामारी के लिए दी गई दिशा-निर्देशों का पालन करते हुये मनाया गया।
मौके पर दरगाह मरकज साबरी कम्पाउण्ड आगरा क्लब, आगरा में बहुत ही सादगी के साथ दरगाह पर सज्जादगान,पीरजादगान और मुरीदों ने गुश्ल, सन्दल, इत्र, चादरपोशी, गुलपोशी की। और मास्क वितरण किये गये, फातिहा ख्वानी में मुल्क के अमन चैन की दुआ करते हुये दरगाह मरकज साबरी के हाजी इमरान अली शाह चिश्ती साबरी, हाजी कासिम अली शाह चिश्ती साबरी, बुन्दू खॉन चिश्ती साबरी ने कहा कि उर्स के मौके पर रूहानी और नुरानी फरिश्ते रब की बारगाह से आकर बुजुर्गो के जश्न को सजाते है और फैजान-ओ-करम की बारिस करते है जिससे दरगाह में दामन फैलाने वालों की मुराद पूरी हो जाती है। यही फैजान का समुन्द्र बजुर्गो की बारगाह में आने को प्रेरित करता है। मरकज साबरी पर लोगों को आपसी भाईचारे का पैगाम दिया जाता है। जिससे मुल्क में अमन चैन कामय रहता है। इस मौके पर वैश्विक महामारी कोरोना के खात्में की दुआ की गई। जश्न-ए-उर्स व सर्वधर्म सम्मेलन के मौके पर अनीश साबरी, आरिफ साबरी, बशीर साबरी, पुरूषोत्तम साबरी, अब्दुल सईद खॉन, तरून साबरी, करून साबरी, छोटू साबरी, जयसिंह साबरी, सलमान साबरी, इमरान साबरी, महेश चन्द्र, ताजुद्दीन साबरी,फारूख उर्फ भोलू साबरी, नासिर साबरी, आशीष साबरी, राकेश चन्देल साबरी, बन्टी साबरी इत्यादि मौजुद रहे।