रुनकता आगरा के मांगरोल जंगल मे अफ्रीकी युवती से दुराचार का प्रयास
संवाददाता रनवीर सिंह : रुनकता के मांगरोल जंगल मे अफ्रीकी युवती से दुराचार का प्रयास ।
शौच को जा रही महिला के ललकारने के पर छोड़ भगा आरोपी। मोके पर पहुची पुलिस। जंगल में विदेशी महिला का खोया बेग। पुलिस ने युवती के साथ जंगल मे की तलाश न आरोपी मिला न सामान,
विदेशी युवती एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन बोल रही थी। अनुमानित युवती को बहला फुसलाकर लाया
आरोपी। युवती भाषा नही समझने पर थाने ले गयी पुलिस।
ऊपर दिए फोटो में मौजूद महिला की सजगता से बची विदेशी युवती की लाज। आगरा में विदेशी महिला पर्यटक एवं युवतियों के साथ यह छेड़छाड़ दुराचार की पहली घटना नहीं है। समाचार पत्र समाचार पत्रों के माध्यम से आए दिन विदेशी पर्यटकों के साथ इस तरह की घटनाएं आगरा में आम बात हो गई है। इस तरह की घटनाओं को अंजाम मुख्य रुप से पर्यटन के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं टूरिस्ट गाइड के द्वारा किया जाता है। विदेशी महिलाएं गाइडों पर आसानी से विश्वास कर लेते हैं जिसका फायदा उठाकर वे इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं।