अन्य खेलखेलमध्यप्रदेशरीवा
रीवा के एनसीसी ग्राउंड में दिवस के 71 दिवस पर रन फार फंन 3 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

संवाददाता सर्वेश शर्मा : रीवा में आज एनसीसी ग्राउंड में दिवस के 71 दिवस पर रन फार फंन 3 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें संभाग के सभी स्कूल कॉलेजों महाविद्यालयों के छात्र उपस्थित हुए जिसमें रीवा जिले की सभी कॉलेज लेवल एवं महाविद्यालय इन विद्यालयों की सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा । जिसमें स्टेडियम में नाम रोशन करने वाले कैप्टन
एकेडमी के पंडित शिवम तिवारी शिब्बू ने फर्स्ट अंडर प्राइज जीता तथा सर्वेश उपाध्याय ने दितीय स्थान प्राप्त किया तीसरा स्थान तृतीय स्थान नितिन शर्मा
फार फन प्रतियोगिता मैं बहुत सारी प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपना मनोबल ऊंचा किया इस दौरान एनसीसी के कमांडिंग आफीसर ने सर्वेस उपाध्याय शिवम तिवारी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं ।