ब्रेकिंग न्यूज़ रायबरेली
दिनांक 11/10/2018 को ग्राम पुरे दुबिन मजरे लोहडा ब्लाक सतांव के अनिल गौतम ब्लाक अध्यछ राष्ट्रीय भागीदारी आन्दोलन के अथहक प्रयाश से बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा लगाई गई अनावरण हुआ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय भागीदारी आन्दोलन उत्तर प्रदेश प्रन्तीय उपाध्यक्ष सत्येश गौतम ने किया अध्यछता सुरेश भारती जिला अध्यछ ने किया गौतम ने कहा बाबा साहब डा० भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा लगाये जाने का मुख्य उद्देश बहुजन समाज के लोग उनसे प्रेणा ले अपने बच्चो को बेहतर शिक्षा दे बाबा साहब ने जिन मुसिकिलो का सामना कर के बहुजन समाज को अधिकार दिलाया है , समाज को एकजुट हो कर बाबा साहब के मिशन को समझ लेना चाहिये जिससे कोई विक्रित मांसिकता का सिकार न हो जिला अध्यछ सुरेश भारती ने गांव के अनिल गौतम राहुल गौतम को बधाई दिया कहा यह कार्य हर गांव मे होना चाहिये जिला महासचिव राजेश यादव ने कहा बाबा साहब हमारे भगवान स्वरूप है जिसके बदोलत हम बडे बडे पदो पर है इस मोके पर रवि शकर सन्तोष प्रदीप श्री कान्त जय शंकर कमलेश राजेश गौतम अशोक मनोज यादव राम निवास मुन्ना लाल आदि लोग उपस्थित थे।
ब्लाक संवाददाता
राजेन्द्र कुमार