संवाददाता रणवीर सिंह बटेश्वर आगरा : बाह के राम सहाय वर्मा इंटर कॉलेज बासोंनी में छात्र छात्राओं एंव स्कूल के सभी अध्यापकों दुआरा बेटी बचाओ।बेटी पढ़ाओ एक विशाल रैली निकाल कर पास के बने गावों मेंथाना बासोंनी गांव होकर।पुरा बासोंनी पुरा ताल होती हुई पर्वत पुरा गांव में जाकर गली गली मोहल्ले में जाकर छात्र छात्राओं ने नारे लगाकर
ग्रामीणों को जागरूक कर बेटी है हर घर की शान नहीं झुकाएं गे अपनी शान। मेरी बेटी मेरे जीवन का आधार नहीं मिटने देंगे अपना संस्कार।बेटी है जग की जननी।रक्षा हम को इस की करनी। आदि नारों के
सात छात्र छात्राओं ने नारे लगाए। इस के बाद सभी अध्यापक ओर स्कूल के छात्र छात्राओं का सभी ग्रामीणों ओर गाँव के पूर्व प्रधान मुन्नालाल शर्मा।अभय सिंह भदौरिया नेकिया।पर्वत पुरा गांव गांव में जाकर रती राम भदोरिया ने सभी का किया स्वागत। इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य महेरबान सिंह यादव, लाला राम शर्मा, कुमारी मोनल सक्सेना, प्रदीप बाबू सक्सेना, मानसिंह ,राजेन्द्र शर्मा सुनील बाबू राम प्रकाश शर्मा, घनश्याम सिंह, सत्यपाल सिंह भदौरिया, विपिन भदोरिया ,राम सेवक शर्मा पूर्व प्राचार्य,भँवर सिंह सहित सभी स्टाप मौजूद रहा।