यमुना में डूबे दो युवकों को स्थानीय गोताखोरों ने बचाया, एक युवक लापता , परिजन थाने में लगा रहे चक्कर
संवाददाता रनवीर सिंह बटेश्वर : सोमवार को डूबा 18 वर्षीय युवक सौरव पुत्र राजवीर सिंह। निवासी अजब पुर जिला इटावा।ओर मोके परपहुँचे परिजन भाई माधव चाचा अशोक कुमार रामकुमार ओर ओर परिजन पुलिस से गुहार करते शव को खोजने की । बटेश्वर तीर्थ धाम बटेश्वर में स्नान करने आये तीन दोस्त निवासी अजब पुर जिला इटावा से बटेश्वर सोमवार को पंच मुखी घाट पर स्नान करते समय तीन दोस्त सोमवार को डूबे जिसमे दो को स्थानीय गोता खोर ने बचाया बचे दो युवक तरुण पुत्र पप्पू ओर अकरम पुत्र सह जाद खां को पुलिस ने दोनों की पकड़ कर चौकी इंचार्ज बटेश्वर बाह थाने में ले जाकर बन्द कर दिये है। सौरव पुत्र
राजवीर सिंह उम्र 18 वर्ष के परिजन बटेश्वर पहुंच चुके है। अभी तक सौरव का कोई पता नहीं चला है स्थानित गोताखोर और पुलिस शव को खोज रहे है। मौके पर परिजनों और बड़े भाई माधव पुत्र राजवीर ने बताया कि 15 दिन पहिले सौरव ओर तरुण में लड़ाई होगई थी, तरुण पुत्र पप्पू सोमवार को फोन करके अपने टेम्पू से पहिले बटेश्वर सुबह 10 बजे पहुंचे उसके बाद लॉट कर अपने दोस्त अकरम पुत्र सहजाद खा को फतेहाबाद से लेकर दुबारा टेम्पू में सिरकीं लाद कर वापिस तीनों बटेश्वर 5 शाम दुबारा बटेश्वर लौट कर स्नान करने आये उसके बाद तीनों दोस्त स्नान करने लगे तरुण बहार निकल कर आया और दोनों को डूबते देख तरुण बिना कहें अपने सरकी से भरा टेम्पू को लेगया जिसमे मोके पर घूम रहे श्रद्धालुओं ने देखा दो यवुक डूब रहे है स्थानीय गोता खोर ने एक अकरम को बचालिया लेकिन सौरव पुत्र राजवीर को नहीं डूब ने से बचाया।