संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी के आदेशानसार वांछित अपराधी व गैर कानूनी तरीके से धंधा करने वालों व संधिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ व चोरी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्ती से अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी जी के कुशल मार्गदर्शन में थाना पुलिस द्वारा अभियुक्त मोहम्मद आरजू जैदी पुत्र हसीन हैदर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपने अपराधों का कुबूल किया। थाना नौचंदी पर अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कारवाई नियमानुसार की गई। अभियुक्त मोहम्मद आरजू जैदी पुत्र हसीन हैदर जैदी निवासी 282 मंजूर नगर जैदी फार्म थाना नौचंदी जनपद मेरठ पर संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 36/21 धारा 498ए , 34, 302 आईपीसी पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया। थाना पुलिस ने बताया कि प्रशासन के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्र में टीम बनाकर वांछित, वारंटी व अन्य अपराधियों की धरपकड़ हेतु तेजी से विशेष अभियान चला रही है।