Breaking Newsउतरप्रदेशत्वरित टिप्पड़ीप्रतापगढ़
मानधाता प्रतापगढ़ प्रथामिक स्वास्थ्य केन्द्र मानधाता को यथावत रखने के सम्बन्ध में भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रभारी जलालुद्दीन ने प्रभारी चिकित्साधिकारी सन्दीप सक्सेना को दिया ज्ञापन
संवाददाता गुलाबचंद चंद गौतम : मानधाता प्रतापगढ़ प्रथामिक स्वास्थ्य केन्द्र मानधाता को यथावत रखने के सम्बन्ध में आज ज्ञापन भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रभारी जलालुद्दीन ने प्रभारी
चिकित्साधिकारी सन्दीप सक्सेना को दिया। ज्ञापन में लिखा है कि अपर निदेशक स्वस्थ (प्रयागराज) तथा सी एम् ओ प्रतापगढ़ ने पी एस सी मानधाता में पूर्ववत
रहने का मौखिक आश्वासन दिया है। लेकिन 15 जनवरी तक लिखित आदेश नहीं आ जाता तो 16 जनवरी पुना आन्दोलन करेंगे।