Breaking Newsआगराउतरप्रदेशत्वरित टिप्पड़ी

मकान गिरने से पूरा परिवार घायल, गृह स्वामी ने की सरकारी सहायता की मांग

संवाददाता रनवीर सिंह बटेश्वर : तीर्थ धाम बटेश्वर के तराटी मुहल्ला बटेश्वर निवास , गरीब मजदूर महिला श्रीमती लक्ष्मी देवी पत्नी राधेश्याम कुशबाह निवासी मुहल्ला तराटी बटेश्वर का लगातार हो रही झमाझमवर्षा से शुक्रवार की रात को अपने परिवार सहित कच्चे मकान पर सोरहे थे , रात

शुक्रवार को 11बजे घर पर पड़ा छप्पर में सोरहे थे ।अकस्मात सोते समय बना कच्चा मकान बरसरब की शीलन से भर भरा कर गिरा जिसमे राधेश्याम अपनी पत्नी भूरी देवी सहित बच्चे दब कर हुए घायल घरमे मची चीख पुकार। मौके पर मुहल्ले वासियों ने पहुचं कर छप्पर में दबे बच्चों को बाहर निकाला घायल

घायल भूरी देवी पत्नी राधेश्याम ओर बच्चे लक्ष्मी 8 वर्ष।गुलशन 5 वर्ष घायल होगये। परिजन घायलों को तुरन्त अस्पताल लेगये। सभी घायल हुए गृहस्वामी औरऔर उन बच्चों को प्रशासन से सहायता देने की मांग की है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स