Breaking Newsअपराधआगराउतरप्रदेश
बाह आगरा बकरी व्यापारी की जेब से जेब कतरों ने किया ₹70000 गायब
संवाददाता रनवीर सिंह : बटेश्वर क्षेत्र के गुगांवली गांव निवासी अशोक कुमार पुत्र श्रीलाल 45 वर्ष बुधवार को बकरियाँ लेकर बेचने को निजी टम्पू करके जसवंत नगर हाट में बेच कर 70 000 रुपये अपनी पेंट की अंदर की जेब में रख कर अपने निजी टेम्पू में ही जरार तक आये जरारसे दूसरे टेम्पू में बैठकर अपने साथियों के साथ घर गुगांवली जा रहरे थे पास में सवारी बनकर बैठा एक शातिर ने भाऊपुरा मोड़ पर तुरन्त उतरकर पीछे से आ रही मोटर साईकिल पर बैठकर भागा जब तुरन्त बैठे बकरी ब्यापारी ने जब में रखे रुपयों की तरफ देखा तो पेंटजेब में रखे 70,000
रुपये बिलेट से जेब साफ कर दी अपनी जेब देख ब्यापारी गश्त खाकर जमीन पर गिर पड़ा।मौके पर भीड़ जमा होगई होश आने पर सारी बात बताई।