प्रतापगढ़ में पत्रकार व उसके परिवार की दबंगों ने किया पिटाई, पत्रकार की हालत गंभीर

गुलाब चंद गौतम जनपद प्रतापगढ़ :थाना जेठवारा के बजहा पूरे सुखदेव की घटना पत्रकार को मारकर किया लहूलुहान हालत गंभीर पत्रकार मनीष श्रीवास्तव को दबंगो ने पत्रकारिता व पारिवारिक खुन्नस लेकर आज सुबह 8 बजे पूरे सुखदेव थाना
जेठवारा में जमकर मार रहे थे तो उसी समय बड़े भाई अपनी बेटी सुभाषिनी श्रीवास्तव को लेकर स्कूल जा रहे थे जो कि टीचर है तो रुककर अपने भाई पत्रकार मनीष श्रीवास्तव को छुड़ाने की कोशिश किया तो राजेन्द्र श्रीवास्तव को भी लहूलुहान कर दिए महिला टीचर को भी काफी मार दिए हल्ला मचाने पर परिवार के और लोग दौड़े तो उनको भी काफी मारापीटा गया
है 4 घण्टे बीत जाने के बाद भी अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर अपने घर पर मौजूद है।
मार खाने के दौरान घर वाले भागकर छुड़ाने के लिए गए तो मुकेश श्रीवास्तव मनोज श्रीवास्तव ,रुद्रभान श्रीवास्तव सहित कई लोगो को गम्भीर चोट लगी हुई है बाघराय अस्पताल से जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है अभी तक पीड़ित को नही मिला न्याय आरोपी पकड़ से काफी दूर पत्रकार मनीष श्रीवास्तव की हालत काफी खराब स्वरूपरानी रिफर
वही जेठवारा इंसपेक्टर विनोद कुमार यादव का कहना है कि अभी तक कोई प्रार्थना पत्र नही मिला है मिलने के बाद आगे कार्यवाही की जायेगी एम्बुलेंस से अस्पताल भेजवा दिया गया है. पत्रकााााा