Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
पिनाहट आगरा चंबल बाढ़ पीड़ित परिवारों को शासन की तरफ से राशन वितरण

संवाददाता रनवीर सिंह : बाह क्षेत्र के चम्बल पीडित गांव गोहराव,रनुपुरा, भट पुरा में पीड़ितों को राशन वितरण किया गया। प्रत्येक परिवार को पांच
किलो आटा ,आलू ,आधा किलो चीनी का बितरण किया गया । ग्राम प्रधान राकेश यादव ने बताया कि प्रतेयक पीड़ित परिवार को शासन की तरफ से राशन वितरण किया । गया और जो भी राशन से बंचित रह
गया है उन्हें भी जल्दी देने की प्रशासन से मांग की है।यह जान कारी ग्राम प्रधान राकेश यादव ने दी और
चंंबल बाढ़ में गांव गोहरा ,भटपुरा ,रनुपुरा के गांव में जाने के लिये रास्ता में मलबा होने से रास्ता बन्द हो
गया था रास्ते मे से ट्रक्टर दुआरा मलवा हटवाते ग्राम प्रधान राकेश यादव।