Breaking Newsइटावाउतरप्रदेशत्वरित टिप्पड़ी
नौली में पुष्पेंद्र यादव की हत्या के विरोध में निकाला कैंडल मार्च
संजय कुमार ब्यूरो चीफ इटावा: नौली में पुष्पेंद्र यादव की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया। गांव नौली पिलखना फर्रुखाबाद के युवाओं ने अंकज यादव के नेतृत्व में झांसी में हुई पुष्पेंद्र यादव की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। युवाओं ने
पुष्पेंद्र यादव की हत्या के प्रति काफी रोष था उन्होंने शासन के नेतृत्व पर भी सवाल उठाए युवाओं का कहना है कि सरकारें आती हैं और चली जाती हैं, लेकिन इसमें जातिगत भेदभाव नहीं होना चाहिए । कैंडल मार्च में गांव के अंकज यादव ,शोभित ,रवि ,रोहित ,फौजी ,सत्येंद्र, राघव ,प्रवीण ,अंशुल,नीरज अर्जुन ,वीरेश, सचिन ,जुगनू ,मंगल, कुलदीप ,अमित, पंकज, मोनू ,भूरेआदि उपस्थित रहे ।डॉ पुष्पेंद्र यादव के निर्देशन में कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।