दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री श्री मनीष शिसौदिया साथ नीदरलैंड के राजा किंग विलियम एलेग्जेंडर रानी मक्सिमा के साथ राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय नन्द नगरी में किया निरीक्षण

संवाददाता अरविन्द सागर : आज दिनांक 15 अक्टूबर 2019 को सुबह दिल्ली के सरकारी राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय नन्द नगरी में
दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री श्री मनीष शिसौदिया साथ नीदरलैंड के राजा किंग विलियम एलेग्जेंडर रानी मक्सिमा के साथ पहुँच कर विद्यालय का दौरा किया ।
दिल्ली के विद्यालय एवं शिक्षा मंत्री की बहुत -बहुत प्रसंन्सा की। शिक्षा के लिए दिल्ली सरकार की भी जमकर तारीफ की। देश मे नम्बर वन पर चल रहे
दिल्ली के सरकारी विद्यालय जिसमें इस सरकार से पहले दिल्ली के सरकारी स्कूलों का बुरा हाल था , लेकिन दिल्ली की जनता का कहना है, जब से दिल्ली मे केजरीवाल सरकार आई हे तब से दिल्ली के
सरकारी स्कूल अच्छे हो गये और पढ़ाई भी अच्छी हो गई है ,जिसमें सभी वर्गो बच्चों को शिक्षा एवं पढ़ाई मे आगे बढ़ने का मौका मिला और स्कूलों की बिल्डिंग भी आलीशान बनाई गई । कक्षाओं में लाइटे पंखों एवं
पानी की समस्या दूर कराने काम किया। सरकारी स्कूलों के आगे प्राइवेट भी फेल हो गए । परीक्षा परिणाम भी अच्छा हुआ बच्चों एवं अभिवावकों मे खुशी का माहौल और बाहर देश से आए हुए मेहमान भी खुश हुए।