Breaking Newsउतरप्रदेशत्वरित टिप्पड़ीप्रतापगढ़
जनपद प्रतापगढ़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांधाता पीएससी /सीएससी की स्थिति खराब, रात्रि निवास नहीं करते डॉक्टर
संवाददाता गुलाबचंद गौतम : जनपद प्रतापगढ़ में प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र मान्धाता योगी सरकार में अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों के PSC ,CSC की बड़ी दुर्दशा, रात्रि में नहीं निवास करते है डॉक्टर।
उदाहरण के तौर पर:
मान्धाता प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शाम 4 बजे के बाद रहते है डॉक्टर नदारद मरीजो को करना पड़ता है दिक्कतों का सामना। वही फार्मासिस्ट वार्डबॉय के सहारे रात्रि में चलता है, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मान्धाता का अस्पताल गंभीर मरीज भेज दिए जाते है ।
जिला अस्पताल :
आज शाम 4 बजे से अभी 7 बजे तक परिचित मरीजो को लेकर कई बार डॉक्टर को दिखाने गए अस्पताल नही मिले 80 हजार बेतन पाने वाले डॉक्टर PSC मान्धाता में 4 डॉक्टरों की रहती है तैनाती नियुक्ति लेकिन मौके पर कोई नहीं मिलता है ।