जनपद प्रतापगढ़ के मान्धाता में मूर्तिकार गणेश व दुर्गा की मूर्तियो की तैयारियां जोरो पर
संवाददाता गुलाबचंद चंद गौतम :जनपद प्रतापगढ़ के मान्धाता में इन दिनों । मूर्तिकार गणेश व दुर्गा की मूर्तियो को तैयार करने में काफ़ी तेजी के साथ लगे हुये है गनेश पूजा का समय आजाने के बाद मूर्तिकार
गनेश जी की मूर्तियो को रंग रोगन के साथ अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं मान्धाता के डिहवा नामक स्थान पर गणेश जी की मूर्ति अन्तिम रूप देते हुए मूर्तिकार संतोष कुमार सिंह ने बताया की मेरे दूवारा बनाई गयी गणेश व दुर्गा जी की मूर्तिया कई पूजा पन्डालो पर स्थापित की जाती हैं इसे मैं अपना
सौभाग्य समझता हूं यू तो मूर्तियो के निर्माण में समय लागत व मिट्टी की समस्या अवश्य उत्तम होती हैं फ़िर भी लोगों की आस्था धार्मिक ता व मेरे प्रति विश्वास को देखते हुए मूर्तियो का निर्माण किया जाता है श्री संतोष कुमार सिंह सहिजनपुर गांव के मूलनिवासी है के. पी. हिन्दू इन्टर मीडिएट कालेज प्रतापगढ़ में कला अध्यापक है.