Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
एबीवीपी के झंडे से स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा ढकी
संवाददाता प्रताप सिंह आजाद : रोड से युवा कांग्रेस नेता शाहिद अहमद निकल जाना हुआ कि अचानक देखा गया एबीवीपी के झंडे से स्वर्गीय श्री प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा को ढक दिया गया था इसकी तुरंत सूचना पार्टी जिला अध्यक्ष अध्यक्ष वह समस्त कांग्रेस नेताओं से की तुरंत वहां पर समस्त कांग्रेस नेता पहुंच गए मौके पर प्रशासन भी पहुंच गया प्रशासन ने आश्वासन दिया हम सारे झंडे यहां से हॉटवाते हैं युवा नेता शाहिद अहमद का कहना था कि प्रतिमा से झंडे अभी तुरंत हटाए प्रशासन ने झंडे हटा दिए तब जाके
सम्मत कांग्रेसजनों का गुस्सा शांत हुआ वहां पहुंचने वालों में युवा नेता शाहिद अहमद , विराज जैन मो. आरिफ , जमीन खान ,उमा शंकर उपाध्याय रजनीश मेहता दिनेश बघेल , राजू आजाद , मौजूद शाहिद खान राजू आजाद आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे