Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
आवारा पशु बचाने के चक्कर मे छोटा टेम्पू शीशम के पेड़ में घुसा , मची चीख पुकार, घायलों की हालत गंभीर
- संवाददाता रनवीर सिंह : बटेश्वर क्षेत्र के फरेरा शिकोहाबाद हाईवे रोड़ पर शनिवार की रात समय रात 10 बजे अरनोटा गांव में भूसा उतार कर छोटा हाथी टेम्पू अपने घर लौट कर वापिस अपने गांव निवासी नगला कोठी तहसील शिकोहाबाद फिरोजा बाद जा रहे थे , फरेरा गांव के पास पुराबाग लोहिया की ठार फरेरा पर आवारा पशु को बचाने के चक्कर
मे छोटा टेम्पू शीशम के पेड़ में घुसा मची चीख पुकार पास में बने घर के लोगों ने जाकर देखा तो 100 नम्बर पर पुलिस को बुलाया और मोके पर चौकी इंचार्ज बटेश्वर ओर थाना अध्यक्ष बाह मोके पर पहुंच कर उसमें फसे घायलों को बाहर निकाला जिसमें गम्भीर हुए घायलों को सी एच सी बाह भेजा डाक्टरों ने गम्भीर हुए घायलों को आगरा किया रेफर जिसमें बैठे चार लोग गंभीर रूप से घायल सुदामा प्रसाद ,मुकेश कुमार ,मनोज कुमार का इलाज आगरा में चल रहा है।