संवाददाता रनवीर सिंह : माथुर वैश्यमहिला मंडल जरार द्वारा मासिक बैठक कांस आयोजन श्रीमती आशा छोटेलाल गुप्ता के निज निवास जरार में हुई।
बैठक में महिला मंडल की नवनियक्त महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती सुमन पहलाद गुप्ताने अपने नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक शुरू की। सभी बहिनों को शुभ कामनाएं दी और ढोलक की थाप पर भजन कीर्तन कर झूमे । बैठक में
कोषाध्यक्ष श्रीमती योगिता गुप्ता ,मंत्राणी श्रीमती शशी गुप्ता ,राधा गुप्ता कमलेश गुप्ता ,ज्योति ,साधना रेशम देवी ममता गुप्ता ,सत्यवती ,माया नीलम साधना ,सावित्री ,सीमा ,मिथिलेश ,पिंकी गुप्ता , सुनीता गुप्तारही,अगली बैठक 2 अक्टूबर को, सुमन प्रहलाद गुप्ता के निज निवास जरार में होगी।