Meerut News: The alliance organized an election meeting.
संवाददाता: मनीष गुप्ता
10 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के प्रत्याशी ने अपनी पार्टी के प्रचार को लेकर तेजी कर दी है। चुनाव में अपनी जीत हासिल करने हेतू जनता से अपील पर अपील की जा रही है कि वोट हमें दे। जो आज तक आपके लिए नही हुआ है। वो हम करके दिखाएंगे। कोई प्रत्याशी कहता है कि उस सरकार ने यह नहीं किया। कोई कहता की उस सरकार ने कुछ भी नहीं किया। जो किसी सरकार नही किया। वो सब काम हमारी सरकार आपके लिए करेगी। इस प्रकार से जनसंपर्क करके जनता की वोट को अपनी ओर खींचा जा रहा है। और जनता से अपील की जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा वोट करे। इसी क्रम में गठबंधन की प्रत्याशी श्रीमती बहन मनीषा अहलावत संजय नगर यादगारपुर व तेजविहार में मीटिंग का आयोजन किया तथा सभी लोगों से आने वाली 10 तारीख को नल के निशान पर बटन दबाकर भारी मतों से विजई बनाने का संकल्प लिया। साथ में रहे महानगर महासचिव यूथ ब्रिगेड ठाकुर सुरजीत सिंह तोमर, परविंदर राणा, रविकांत जोशिया, रंगिता मसंद, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।